

शुक्रवार को वीर दुर्गादास नगर स्थित समाज के छात्रावास में बड़ी संख्या में समाज बंधुओं की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार व ढ़ोल-थाली की गूंज के बीच कुल 97 जोड़ों के सावे लिखे गए और वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष को पाणिग्रहण संस्कार के लिए निमंत्रण दिया गया। वर-वधु की वरी पूनमचंद मेंशन व मुन्नालाल मेंशन द्वारा वितरित की गई।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.