देसूरी,4 फरवरी। निकटवर्ती विंगरला ग्राम में संत देवारामजी महाराज की 23वें निर्वाण दिवस पर उनके आश्रम पर को 5 फरवरी को विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। इस आयोजन के लिए वृहद पैमाने पर तैयारीयां की गई हैं।
आयोजकों के अनुसार भजन संध्या के दौरान विशाल दिवंगत महाराज के समाधि स्थल पर मंदिर के शिलान्यास के बारे में भी विचार-विमर्श किया जाएगा। आश्रम के व्यवस्थापक ऋषि रामलाल अणकीया व समाजसेवी मांगीलाल मेंशन,आईदानराम सहित आयोजन समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने महाराज के शिष्यगणों,सभी जाति समाज के लोगों सहित मेघवाल समाज से बड़ी तादाद में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपिल की हैं।
संत देवारामजी के निर्वाण दिवस पर भजन संध्या 5 फरवरी को
Title: संत देवारामजी के निर्वाण दिवस पर भजन संध्या 5 फरवरी को
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
देसूरी,4 फरवरी। निकटवर्ती विंगरला ग्राम में संत देवारामजी महाराज की 23वें निर्वाण दिवस पर उनके आश्रम पर को 5 फरवरी को विशाल भजन संध्या आयो...
Post a Comment