Unknown Unknown Author
Title:
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
मेघवाल समाज से कुरितिया मिटाने के लिया चिंतन करे-गोविन्द मेघवाल बीकानेर,14सितम्बर2008। संसदीय सचिव गोविन्द मेघवाल ने कहा कि समाज से कुरीतिय...
मेघवाल समाज से कुरितिया मिटाने के लिया चिंतन करे-गोविन्द मेघवाल बीकानेर,14सितम्बर2008।
संसदीय सचिव गोविन्द मेघवाल ने कहा कि समाज से कुरीतियां मिटाने के लिए जरूरी है कि लोग अपनी सोच को बदले और बदलते परिवेश में अपने को किस ओर जाना है, इस पर चिन्तन करें। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब हम अपने बच्चों को शिक्षित और संस्कारित करें। मेघवाल रविवार को चौखुंटी स्थित संत गुलाब नाथ की मेड़ी में विधायक कोष से 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित भवन के लोकार्पण अवसर पर मेघवाल महापंचायत के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय मेघवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अशिक्षा ही सभी बुराईयों की जड़ है। अगर समाज एवं देश का विकास चाहिए तो हमें शिक्षा पर ध्यान केन्द्रीत करना होगा। शिक्षा के उजियारे से बडी से बडी समस्या का समाधान होता है। शिक्षा से व्यक्तित्व विकास के साथ उसकी आर्थिक हालात भी बदलते है। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज बनाने के लिए गांव-गांव में मेघवाल महापंचायत को प्रशिक्षण का काम हाथ में लेना होगा। संसदीय सचिव ने कहा कि समाज के बुद्धिजीवि व्यक्तियों का दायित्व है कि वे व्याप्त कुरीतियों और अंध विश्वास को ज़ड से समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाये। उन्होंने सामाजिक विकास पर बल देते हुए कहा कि जिस समाज में संघर्ष करने की क्षमता नहीं वह कभी आगे नहीं बढ सकता हैं। अत: मतभेद मिटाये और संकीर्ण विचार धारा का त्याग करें। समारोह की अध्यक्षता करते हुए नथमल पड़िहार ने की.

About Author

Advertisement

Post a Comment

 
Top